CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 : कवर्धा स्वास्थ्य विभाग 41 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी ।

 CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 : कवर्धा स्वास्थ्य विभाग 41 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी ।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के स्वीकृत आर.ओ.पी. वर्ष 2024-25 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,/जिला स्वास्थ्य समिति जिला कबीरधाम छ.ग. के अंतर्गत MO Ayush RBSK Male, MO Ayush RBSK Female, 2nd Anm NHM, Nursing Officer-NMHP, Nursing OfficerNHM, Nursing Officer - UHWC, Staff Nurse - SNCU, Staff Nurse - NBSU, Laboratory Technician - BPHU, Pharmacist - RBSK, Laboratory Technician - RBSK, Community Health Officer (CHO), Psychologist - Clinical, Radiographer - NHM, MPW Male - UHWC, STS (Senior Treatment Superv isor NTEP), Physiotherapist, Block Manager - Account, Block supervisor  के रिक्त पदो पर संविदा भर्ती हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कबीरधाम छ.ग. के नाम से दिनांक 23.04.2025 को सायं 05:30 बजे तक रजिस्टर्ड डॉक /स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया गया है।

CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 : कवर्धा स्वास्थ्य विभाग 41 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी ।

यह भर्ती अधिसूचना दिनांक 08/04/2025 को जारी किया गया है । भर्ती से संबंधित सभी जानकारियां हम नीचे देखेंगे।आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 08/04/2025 व अंतिम तिथि 23/04/2025 को समय सायं 5.30 तक है। 

इस लेख में हम आपको CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025  में होने वाली भर्ती के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025  के अंतर्गत कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं। इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता हैं। तथा अभ्यर्थी  एक अच्छी जॉब सुनिश्चित कर सकते हैं।

सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने के उपरांत ही आप ही आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आप अंतिम तिथि से पहले ही नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें और अगर आप मांगी गयी सभी शैक्षणिक योग्यताओ और अन्य योग्यतााओ के अनुरूप पाते है तो ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

यहाँ हम आपको CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 की सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे :- पदों की संख्या कितनी हैं? पदों का विवरण क्या हैं? इन पदों हेतु कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं? इन पदों की शैक्षणिक योग्यता क्या-क्या होगी? इन पदों के लिए अनुभव क्या होना चाहिए? आवेदन की प्रारम्भिक तिथि से लेकर अंतिम तिथि कब हैं? उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या हैं ? चयन प्रक्रिया क्या होगी? शारीरिक मापदंड क्या होगी? इन सभी की जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आप सटीक तरीके से भर्ती हेतु आवेदन कर पाएं। 
आप अंतिम तिथि दिनांक 23/04/2025 से पहले ही आवेदन कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सके। 

विभिन्न पदों से सम्बंधित जानकारियां निम्नलिखित है -

संस्था या विभाग का नाम :-  

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO), जिला कबीरधाम (छ.ग.)


पदों के नाम (Name Of Post):-

एम.ओ. आयुष RBSK (पुरुष)

एम.ओ. आयुष RBSK (महिला)

द्वितीय ए.एन.एम. NHM

नर्सिंग ऑफिसर NMHP

नर्सिंग ऑफिसर NHM

स्टाफ नर्स NBSU

स्टाफ नर्स SNCU

फार्मासिस्ट RBSK

लेबोरेटरी टेक्नीशियन BPHU

लेबोरेटरी टेक्नीशियन RBSK

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO)

साइकोलॉजिस्ट – क्लिनिकल (CHC लेवल)

एम.पी.डब्ल्यू. पुरुष

रेडियोग्राफर NHM

एम.पी.डब्ल्यू. पुरुष UHWC

एस.टी.एस. (सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर) NTEP

ब्लॉक मैनेजर – अकाउंट NHM

फिजियोथेरेपिस्ट NHM

ब्लॉक सुपरवाइजर VBD (NVBDCP)


पदों का विवरण (Post Detail) :- 

MO Ayush RBSK Male  

01 पद 

MO Ayush RBSK Female  

 02 पद 

2nd Anm NHM  

01 पद 

Nursing Officer-NMHP  

01 पद 

Nursing OfficerNHM 

01 पद

Nursing Officer - UHWC

01 पद

Staff Nurse - SNCU

01 पद

 Staff Nurse - NBSU

04 पद

 Laboratory Technician - BPHU

03 पद

 Pharmacist - RBSK

02  पद

 Laboratory Technician - RBSK 

01 पद

Community Health Officer (CHO)

07  पद

Psychologist - Clinical

06  पद

Radiographer - NHM

03 पद

MPW Male - UHWC

01 पद

 STS (Senior Treatment Superv isor NTEP)

01 पद

Physiotherapist

03 पद

 Block Manager - Account

01 पद

 Block supervisor

 01 पद


कुल पदों की संख्या(Total Post) :-

41 पद



पदों से सम्बंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :- 

MO Ayush RBSK Male :-

  • BHMS/BAMS/BUMS डिग्री होना चाहिए। 
  •  संबंधित आयुष/होम्योपैथी/यूनानी रजिस्ट्रेशन बोर्ड में पंजीयन होना चाहिए। 
  • नोट:- किसी भी पद पर अप्लाई करने से पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पदों लें तभी इन पदों पर अप्लाई करें, जिससे कोई भी त्रुटि न हों विभागीय विज्ञापन डाउनलोड  का लिंक निचे दिया गया है। 

2nd Anm NHM:-

  • 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण  आवश्यक हैं। 
  •  ANM कोर्स पास (INC मान्यता प्राप्त केंद्र से) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
  •  छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना आवश्यक हैं। तभी वे इन पदों हेतु पात्र होंगे। 
  • नोट:- किसी भी पद पर अप्लाई करने से पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पदों लें तभी इन पदों पर अप्लाई करें, जिससे कोई भी त्रुटि न हों विभागीय विज्ञापन डाउनलोड  का लिंक निचे दिया गया है। 

नर्सिंग ऑफिसर/स्टाफ नर्स :-

  • B.Sc. Nursing या GNM कोर्स पास किया हुआ होना चाहिए चाहे वह किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से हो।
  •  छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन अनिवार्य रूप से हो तभी वे इन पदों हेतु पात्र होंगे। (दिव्यांग हेतु केवल OL – एक पैर दिव्यांग पात्र होंगे। )
  • नोट:- किसी भी पद पर अप्लाई करने से पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पदों लें तभी इन पदों पर अप्लाई करें, जिससे कोई भी त्रुटि न हों विभागीय विज्ञापन डाउनलोड  का लिंक निचे दिया गया है। 

Laboratory Technician :-

  • किसी भी शासन से मान्यता प्राप्त संसथान से DMLT/BMLT/पैथोलॉजी में पैरामेडिकल कोर्स किया हुआ होना आवश्यक हैं। 
  •  छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन अनिवार्य रूप से होना चाहिए तभी वह इन पदों हेतु पात्र होंगे। 

फार्मासिस्ट (RBSK) :-

  • न्यूनतम 50% अंको के साथ फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा किया हुआ होना चाहिए। 
  • छत्तीसगढ़ फार्मेसी काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य हैं , तभी अभ्यर्थी इन पदों में आवेदन कर पाएंगे। 
  • कृपया शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकरी के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन को आवेदन से पहले अच्छे से पढ़ लेवें। 

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) :-

  • B.Sc. Nursing (Integrated CCH कोर्स सहित) किया हुआ हो। या
  •  Post Basic B.Sc. Nursing (Integrated CCH कोर्स सहित) किया हुआ होना चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउंसिल में जीवित पंजीयन होना चाहिए तभी अभ्यर्थी इन पदों में आवेदन करने हेतु पात्र होंगे। 

साइकोलॉजिस्ट – क्लिनिकल :-

  • एम.फिल साइकोलॉजी या (उपलब्ध न होने पर) M.Sc./M.A. साइकोलॉजी (रेगुलर) को प्राथमिकता दिया जायेगा।
  • RCI में जीवित पंजीयन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। यही इन पदों में आवेदन की पात्रता हैं। 
  • कृपया शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन को आवेदन से पहले अच्छे से पढ़ लेवें। 

रेडियोग्राफर (NHM) :-

  • कक्षा 12वीं की परीक्षा विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। 
  •  क्ष-किरण तकनीशियन/रेडियोग्राफर का मान्यता प्राप्त पैरामेडिकल कोर्स किया हुआ होना चाहिए। 
  • छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन अनिवार्य रूप से हो। 

एम.पी.डब्ल्यू. पुरुष  :-

  • कक्षा 12वीं की परीक्षा जीव विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। 
  • मल्टीपर्पस वर्कर ट्रेनिंग का एक वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष (राज्य शासन से मान्यता प्राप्त) होना चाहिए। 
  • छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीयन होना चाहिए।
  •  कृपया शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन को आवेदन से पहले अच्छे से पढ़ लेवें। 

एस.टी.एस. (NTEP)  :-

  • मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से स्नातक डिग्री या मान्यता प्राप्त सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स किया हुआ होना चाहिए। 
  •  कम से कम 02 माह कंप्यूटर ऑपरेटर में सर्टिफिकेट कोर्स किया हुआ हो। 
  • स्थायी दोपहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य रूप से हो एवं वाहन चलाने में सक्षम हो । (वांछित: TB हेल्थ विजिटर/सोशल वर्क डिग्री/डिप्लोमा)
  • कृपया शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन को आवेदन से पहले अच्छे से पढ़ लेवें। 

फिजियोथेरेपिस्ट (NHM) :-

  • फिजियोथेरेपी में स्नातक डिग्री (BPT)  किया हुआ होना चाहिए।
  • छत्तीसगढ़ फिजियोथेरेपिस्ट काउंसिल में जीवित पंजीयन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। 
  • कृपया शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन को आवेदन से पहले अच्छे से पढ़ लेवें। 

ब्लॉक मैनेजर – अकाउंट (NHM) :-

  • कम से कम 55 प्रतिशत अंको के साथ B.Com उत्तीर्ण किया हुआ हो। 
  •  कंप्यूटर में कम से कम 1 वर्षीय डिप्लोमा (PGDCA) किया हुआ होना चाहिए।
  •  Tally का ज्ञान होना चाहिए। 
  • कृपया शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन या विज्ञापन को आवेदन से पहले अच्छे से पढ़ लेवें। 

ब्लॉक सुपरवाइजर (VBD) :-

  • B.Sc. विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। 

नोट:- किसी भी पद पर अप्लाई करने से पहले विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पदों लें तभी इन पदों पर अप्लाई करें, जिससे कोई भी त्रुटि न हों विभागीय विज्ञापन डाउनलोड  का लिंक निचे दिया गया है। 


वेतनमान ( Salary):-

एम.ओ. आयुष (RBSK) :-

  • ₹ 25,000/-

2nd ए.एन.एम. (NHM) :-

  • ₹ 12,000/-

नर्सिंग ऑफिसर (NMHP/NHM/UHWC)  :-

  • ₹ 16,500/-

स्टाफ नर्स  :-

  • ₹ 16,000/-

फार्मासिस्ट (RBSK)  :-

  • ₹ 16,500/-

लेबोरेटरी टेक्नीशियन  :-

  • ₹ 14,000/-

साइकोलॉजिस्ट – क्लिनिकल  :-

  • ₹ 23,000/-

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर  :-

  • ₹ 16,500/- + ₹ 15,000/-

रेडियोग्राफर (NHM)  :-

  • ₹ 15,000/-

एम.पी.डब्ल्यू. पुरुष (UHWC)  :-

  • ₹ 14,000/-

फिजियोथेरेपिस्ट (NHM)  :-

  • ₹ 18,000/-

एस.टी.एस. (NTEP)  :-

  • ₹ 17,500/-

ब्लॉक मैनेजर – अकाउंट (NHM)  :-

  • ₹ 21,000/-

ब्लॉक सुपरवाइजर (VBD)  :-

  • ₹ 21,000/-

पदों के प्रकार :-

यह भर्ती संविदा आधार पर किया जा रहा है। 


CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 की प्रमुख तिथि :-

आवेदन प्रारम्भ तिथि :- 

08/04/2025 

आवेदन अंतिम तिथि :-

23/04/2025 



CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 हेतु आवेदन मोड(apply mode):-

आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन हैं। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता सहित वांछित अर्हताधारी छ.ग.मूल निवासी इच्छुक अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र दिनांक 23/04/2025 की शाम 05:30 बजे तक केवल पंजीकृत, स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से आमंत्रित किये गए है।

अतः आवेदक बंद लिफाफे में कार्यालय,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला - कबीरधाम छ.ग.को प्रेषित करते हुए स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। 


CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025  हेतु आवेदन करने का शुल्क :- 

इन पदों हेतु आवेदन शुल्क का भुगतान डी.डी./डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से किया जायेगा।जो उम्मीदवारों की श्रेणी के अनुसार अलग अलग होगा। आवेदन शुल्क से सम्बंधित कुछ विवरण इस प्रकार हैं -

श्रेणी

मानदेय 25000 या इससे कम वाले पदों के लिए

मानदेय 25000 या अधिक वाले पदों के लिए

विकलांग/अ.जा./अ.ज.जा.

रु 100/

रु 200/–

अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी)/महिला

रु 200/–

रु 300/–

अनारक्षित(UR)



रु 300/–


रु 400/–

डिमांड ड्राफ्ट कौन से नाम से बनेगा और भेजा जायेगा ?
आवेदन शुल्क का भुगतान,डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से “District Health Society kawardha” के नाम से देय होगा। 


नोट :- 

  • अन्य किसी दूसरे नाम नाम डिमांड ड्राफ्ट दिए जाने पर मान्य नहीं होगा। 
  • यदि आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं किया जाता हैं तो आवेदन मान्य नहीं होगा। 
  • यदि आवेदन शुल्क कम भुगतान किया जाता है, तो वह मान्य नहीं होगा। 
  • डिमांड ड्राफ्ट की मूल प्रति का आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य हैं ,किसी भी प्रकार से फोटोकॉपी या डुप्लीकेट प्रति स्वीकार नहीं किया जायेगा। 


CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 पदों हेतु आयु सीमा :-

सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा एवं अधिकतम आयु सीमा कुछ इस प्रकार है:- 

न्यूनतम आयु (Minimum Age):-

18 वर्ष  (सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु )


अधिकतम आयु(Maximum Age) :- 

  • चिकित्सकीय पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष तक हो सकती है। 
  • प्रबंधकीय पदों हेतु अधिकतम आयु सीमा 64 वर्ष तक हो सकती हैं। 

नोट:- सभी अभ्यर्थियों की आयु की गणना 01 जनवरी 2024 की स्थिति से किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार सभी आयु में छूट की गणना इसी तिथि पर आधारित होगी। 



CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 आयु सीमा में छूट:-

शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट अलग से दिया जा सकता हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 की स्थिति में किया जायेगा। 
छूट के सम्बन्ध में आवेदन करने के पूर्व एक बार नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें। तभी इस पद हेतु आवेदन करें। 


CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 हेतु सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ :- 

मूल आवेदन पत्रों के साथ में समस्त शैक्षणिक दस्तावेज़ों एवं अन्य दस्तावेज़ों को भी सलग्न करना आवश्यक हैं, तथा भर्ती प्रक्रिया में दस्तावेज़ों के सत्यापन के समय निम्न प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होना आवश्यक होगा:-

  • कक्षा 10वी की अंकसूची प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। 
  • कक्षा 12 वी की अंक सूचि प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। 
  • स्नातक एवं स्नातकोत्तर की अंकसूची प्रस्तुत करना होगा। 
  • समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अंकसूची जो मांगी गई हो,प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। 
  • मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर की डिग्री/डिप्लोमा डिग्री की अंकसूची अगर आवश्यक हो तो। 
  • सम्बंधित कौंसिल /मंडल का पंजीयन प्रमाण पत्र होना चाहिए (यदि आवश्यक हो तो)
  • स्थायी/जाती प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 
  • वर्तमान नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र अगर आवश्यक हुआ तो। 
  • पहचान पत्र जैसे :- आधार/पैन कार्ड /वोटरकार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी पहचान पत्र की रूप में प्रस्तुत कर सकते है। 
  • इसके अन्य प्रमाण पत्र अगर मांगी गयी हो तो। 
  • आवश्यक दस्तावेज़ों की विस्तृत रूप से जानकारी पाने के लिए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें जिससे कोई भी गलती न हो। 


CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 हेतु चयन प्रक्रिया। 

उम्मीदवारी का चयन निम्न प्रकार से किया जा सकता हैं :-

  • सभी अभ्यर्थियों की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंको और सम्बंधित कार्य में अनुभव अनुभव के अंको को मिलाकर मेरिट तैयार किया जाएगा। 
  • तत्पश्चात निर्धारित संख्या में अभयर्थिओ को कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार  आदि के लिए बुलाया जायेगा। 
  • इसके पश्चात इन सभी के अंको को मिलाकर फाइनल मेरिट तैयार किया जायेगा। और चयन किया जायेगा। 
  • दस्तावेज सत्यापन – अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन में दिये गये समस्त प्रविष्टियां मूल दस्तावेज अनुसार सही होना चाहिये। अंतिम चयन के पूर्व या पश्चात दस्तावेज जाँच में पाया जाता है कि आवेदन में अंकित जानकारी त्रुटिपूर्ण या अधूरी अथवा भ्रामक हो, तो उन्हे अंतिम चयन सूची में सम्मिलित नहीं किया जायेगा, चयन के पूर्व / पश्चात्‌ किसी भी समय, किसी भी पक्ष की ओर से जानकारी त्रुटिपूर्ण पाये जाने पर उनका चयन निरस्त किया जायेगा। इस संबंध में अंतिम निर्णय नियुक्तिकर्ता का होगा।  मूल आवेदन के साथ समस्त वांछित दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है तथा भर्ती प्रक्रिया के दौरान दस्तावेज सत्यापन के समय संबंधित अभिलेखो के साथ अभ्यर्थियों को उपस्थित होना अनिवार्य होगा।

CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025आवेदन कैसे करें ?

आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑफलाइन हैं। अतः आवेदक समस्त दस्तावेज़ों सहीत,आवेदन प्रारूप को अच्छे से भरने के बाद बंद लिफाफे में कार्यालय,मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,जिला - कबीरधाम (छ.ग.)को प्रेषित करते हुए स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित पते पर भेज सकते हैं। 




विभिन्न भर्तियों  से सम्बंधित नियम एवं शर्तें :-

  • संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति आदेश प्राप्त होने के पश्चात नियुक्ति प्राधिकारी के साथ 50/के गैर न्यायिक बंध पर अनुबंध निष्पादित किया जाना होगा। अनुबंध के निष्पादन पर होने वाला व्यय चयनित अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जायेगा। 
  •  नियोक्‍ता के साथ करार पत्र (संविदा पत्र) निष्पादन करना अनिवार्य होगा। 
  • विज्ञापन तिथि तक समस्त शैक्षिणिक एवं अन्य अर्हताएं पूर्ण होना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र तत्काल अस्वीकृत कर अपात्र की श्रेणी में रखा जावेगा तथा इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य नहीं किया जायेगा। 
  • दावा आपत्ति आवेदन हेतु दावा आपत्ति मंगाये जाने के समय निर्धारित प्रारूप जारी किया जावेगा। उक्त निर्धारित प्रारूप में ही दावा आपत्ति स्वीकार किये जायेंगे। दावा आपत्ति हेतु निर्धारित तिथि के बाद किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। 
  •  दावा आपत्ति में किसी भी प्रकार के नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जायेगा। मूल आवेदन के साथ संलग्न दस्तावेजों के आधार पर दावा आपत्ति निराकरण की कार्यवाही की जावेगी एवं दावा आपत्ति में केवल लिपिकीय त्रुटि का ही सुधार किया जायेगा। विज्ञापन जारी तिथि के पश्चात के दस्तावेज स्वीकार नहीं किये जायेगे। 
  • विज्ञापन व भर्ती प्रक्रिया के समय तथ्यात्मक /लिपिकीय / रिक्तियों / टंकन आदि संबंधित त्रुटि सुधार किया जा सकेगा।जिसकी सूचना विधिवत प्रकाशित किया जावेगा। 
  • नियुक्ति आदेशानुसार पदस्थापना स्थल में उपस्थिति देना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयन अभ्यर्थियों की नियुक्ति स्वतः निरस्त हो जावेगी। 
  •  भर्ती की प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकारी जिला स्तरीय चयन समिति को होगा। 
  •  विज्ञापित पदों की संख्या में किसी भी परिस्थिति में परिवर्तन नहीं किया जावेगा। विशेष कारणों से विज्ञापित पद अथवा संपूर्ण विज्ञापन को निरस्त करने का अधिकार चयन समिति को होगा। 
  •  आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों का विवरण आवेदन पत्र में उल्लेख करना अनिवार्य है। योग्य उम्मीदवार नहीं होने की दशा में चयन समिति द्वारा भर्ती निरस्त कर पुनः विज्ञापित कराया जा सकता है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवायें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,/किसी भी शासकीय /अर्द्धशासकीय विभाग / शासन द्वारा वित्त पोषित संस्था द्वारा अनुशासनहीनता वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण से सेवा समाप्त की गई है, उन्हे अपात्र उम्मीदवार की श्रेणी में रखा जावेगा। विज्ञापित पदों में बैकलाग पद शामिल है। भर्ती एवं सेवा अवधि के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जारी ” मानव संसाधन नीति 2018 एवं मानव संसाधन नीति 2018 के यथासंभव संशोधित नियमों तथा उच्च कार्यालय द्वारा समय समय पर जारी दिशा-निर्देश आदि मान्य होगे। विज्ञापन व भर्ती प्रक्रिया के किसी भी समय तथ्यात्मक / लिपिकिय,/टंकन आदि संबधित त्रुटि सुधार किया जा सकेगा। जिसकी सूचना विधिवत प्रकाशित किया जावेगा।


CMHO Kawardha Health Department Vacancy 2025 हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें....


आवेदन का प्रारूप डाउनलोड यहाँ क्लिक करें....


वर्तमान की कुछ अन्य भर्तियां, इन्हें भी देखें निचे लिंक पर क्लिक करें :-

बालोद जिला अंतर्गत सहायक जिला समन्वयक के पद पर भर्ती विज्ञापन जारी। 

चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर और शिक्षक के पदों पर भर्ती Walk in Interview

IDBI बैंक में निकली कुल 119 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

राजनांदगाव स्वास्थ्य विभाग में 184 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी। 

सुकमा जिले में जेंडर विशेषज्ञ और समन्वय विशेषज्ञ के पदों पर निकली भर्ती।

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर छ.ग. में महिला संरक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती 2025 

जिला पंचायत बलरामपुर रामानुजगंज छ.ग. में सहायक जिला समन्वयक सहित विभिन्न पदों पर भर्ती।

छ.ग. व्यापम द्वारा सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी।

सीजी जॉब्स whatsapp ग्रुप

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आ रही हो और भविष्य में भी इसी तरह की जॉब से सम्बंधित अपडेट पाना चाहते हैं ,तो कृपया हमें ईमेल से सब्सक्राइब करके रखें ताकि नयी नयी जॉब्स की सूचनाएं प्राप्त होती रहे। धन्यवाद! 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ