Term And Conditions:-
इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए निम्न सभी शर्तों का पालन करने के लिए बाध्य हैं,तभी आप इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
कृपया वेबसाइट का उपयोग करने से पहले सभी Term And Conditions को ध्यान से पढ़ें। सभी Term And Conditions इस प्रकार है :-
1. शर्तों की सहमति (acceptance of term):-
अगर आप हमारी वेबसाइट का उपयोग करते हैं तो हम यह मानते हैं की आपने हमारी सभी Term And Conditions को अच्छे से पढ़कर समझ लिया हैं और उन सभी Term And Conditions का पालन करने के लिए सहमति स्वीकार करते है।
2. सामग्री की सटीकता (accuracy of contant):-
हम कोशिश करते है, की वेबसाइट पर दी गई जानकारी सटीक और up–to–date रहे। हालांकि हम कंटेंट की पूर्ण सटीकता और विश्वसनीयता की कोई भी गारंटी नहीं देते है ।
दी गयी जानकारी में कभी कुछ मानवीय त्रुटियां या कुछ भूलवश गलतियां हो सकती हैं , अतः दी गयी जानकारी को स्वतंत्र रूप से सत्यापित अवश्य कर लेंवे ।
3. जानकारी का उपयोग ( use of information):-
इस वेबसाइट पर पोस्ट की जाने वाली सभी सामग्री(content) केवल और केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है तथा इन जानकारियों को पेशेवर सलाह (professional advice) के विकल्प के रूप किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं किया जाना चाहिए । उपयोगकर्ता कृपया जानकारी अच्छे से सत्यापित कर लेवे, तभी जॉब्स हेतु अप्लाई करें।
4. बौद्धिक सम्पदा (intelactual property):-
इस वेबसाइट की सभी सामग्री (content), logo, आदि Berojgarladka.in की संपत्ति है। अतः इनका अवैध रूप से उपयोग, वितरण या पुनरूत्पादन सख्त निषेध है। अतः उपयोगकर्ता को सलाह दी जाती हैं की किसी भी प्रकार से कंटेंट को कॉपी करने से बचें।
5. उपयोगकर्ता का आचरण (user conduct):-
Website उपयोगकर्ता को ऐसी गतिविधियों से बचकर रहना चाहिए जिससे हमारी टर्म और कंडीशन का किसी भी प्रकार से उल्लंघन हो जाये जैसे -
लागू कानून और शर्तो का उल्लंघन करने की सख्त मनाही हैं ।
वेबसाइट के संचालन में किसी भी प्रकार से रुकावट डालना या उसे नुकसान पहुंचाना अपराध हैं।
वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई किसी भी जानकारी का दुरुपयोग नहीं किया जा सकते,ऐसे कार्यो में किसी भी प्रकार से संलिप्त न हो।
6. थर्ड पार्टी लिंक (third party links):-
हमारी वेबसाइट में तीसरे पक्ष (third party links)के वेबसाइटों के लिंक हो सकते है । हम इन बाहरी साइटों की सामग्री (content) उनकी नियमों और शर्तो (term and conditions)और प्रथाओं के लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं है।
7. Limitation of Liabilities ( दायित्व की सीमा):–
Berojgarladka.in और इस वेबसाइट को बनाने वाले को वेबसाइट के उपयोग में होने वाली समस्याओं या असमर्थता के फलस्वरूप होने वाली किसी भी प्रकार की हानि या क्षति के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।
8. Changes terms conditions (नियम शर्तों में परिवर्तन):–
हमें किसी भी समय इन नियम और शर्तों (term and conditions) में परिवर्तन या अपडेट करने का अधिकार सुरक्षित है । ऐसे बदलावों के बाद भी वेबसाइट का उपयोग, नई शर्तो के प्रति आपकी स्वीकृति को प्रदर्शित करता है।