Disclaimer:-
हम पूरी निष्ठा से यह प्रयास करते हैं की हमारे वेबसाइट पर दी जाने वाली सभी जानकारी सही एवं सटीक हो फिर भी कुछ मानवीय त्रुटियां हो सकती हैं। अतः हम 100 प्रतिशत विश्वसनीयता की गारन्टी नहीं देते। अतः उपयोगकर्ताओं को दी गई जानकारी स्वतंत्र रूप से सत्यापित कर लेना चाहिए।
इस वेबसाइट पर पब्लिश की जाने वाली सभी सामग्री केवल और केवल जानकारी के उद्देश्य के लिए हैं , तथा इन जानकारियों को किसी professional advice की तरह न माने और उपलब्ध जानकारी को स्वतंत्र रूप से सत्यापित कर लेवें।
हमारी वेबसाइट में तीसरे पक्ष (third party links)के वेबसाइटों के लिंक हो सकते है । हम इन बाहरी साइटों की सामग्री (content) उनकी नियमों और शर्तो (term and conditions)और प्रथाओं के लिए किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं है ।
अगर आप हमारी वेबसाइट का उपयोग करते हैं, तो हम यह मानते हैं की आपने हमारी सभी शर्तों और नियमो को अच्छे पढ़ा हैं और इन शर्तो और नियमो को स्वीकार भी किया हैं।