IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 : एकता महिला संकुल स्तरीय संगठन, कुआकोण्डा में IFC एंकर और CRP पदों की भर्ती 2025
एकीकृत फार्मिंग कलस्टर अंतर्गत आईएफसी एंकर ग्रामीण क्षेत्रों के आजीविका संवर्धन हेतु फार्म, ऑफ फार्म एवं नॉनफार्म आजीविका अंतर्गत विभिन्न कार्य जैसे एग्रो इकोलॉजिकल पद्धति, मिट्टी के स्वास्थ्य और जल स्तर में सुधार, फसल विविधीकरण और उत्पादकता में सुधार एवं एग्री न्यूट्री गार्डन के माध्यम से पोषण में सुधार ,पशुधन प्रबंधन नस्ल में सुधार, समय पर पशु चिकित्सा, देखभाल और टीकाकरण को अपनाकर महिला एवं स्व सहायता समूह सदस्यों मुख्यतः महिला किसानों एवं पशुपालकों के आजीविका स्तर को बढाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामाण आजीविका मिशन अंतर्गत कलस्टर संगठन को क्रियान्वयन एंजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। इस कार्य के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आई.एफ.सी. एंकर की भर्ती की जानी है। जिस हेतु इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए है।
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 25/03 /2025 व अंतिम तिथि 05/04/2025 को समय सायं 5.00 बजे अपरान्ह तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुआकोण्डा (एन.आर.एल. एम. शाखा) जिला दन्तेवाड़ा छ.ग. के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किये जा सकते है।
इस लेख में हम आपको IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 में होने वाली भर्ती के बारें में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। दरअसल यह भर्ती अधिसूचना दिनांक 20/03/2025 को जारी हुयी हैं, अतः आप इन दिए हुए पदों के लिए अप्लाई भी कर पाएंगे। IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 के अंतर्गत कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुआकोण्डा द्वारा IFC एंकर और CRP के पदों पर भर्ती निकाली गयी हैं। इन पदों पर कार्य करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर हो सकता हैं। तथा अभ्यर्थी एक अच्छी जॉब सुनिश्चित कर सकते हैं।
सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने के उपरांत ही आप ही आप इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आप अंतिम तिथि से पहले ही नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें और अगर आप मांगी गयी सभी शैक्षणिक योग्यताओ और अन्य योग्यतााओ के अनुरूप पाते है तो आवेदन कर सकते हैं।
यहाँ हम आपको IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 की सम्पूर्ण जानकारी देंगे जैसे :- पदों की संख्या कितनी हैं? पदों का विवरण क्या हैं? इन पदों हेतु कौन कौन अप्लाई कर सकते हैं? इन पदों की शैक्षणिक योग्यता क्या-क्या होगी? इन पदों के लिए अनुभव क्या होना चाहिए? आवेदन की प्रारम्भि तिथि से लेकर अंतिम तिथि कब हैं? उम्मीदवारों की आयु सीमा क्या हैं ? चयन प्रक्रिया क्या होगी? शारीरिक मापदंड क्या होगी? इन सभी की जानकारी विस्तार से देंगे ताकि आप सटीक तरीके से भर्ती हेतु आवेदन कर पाएं।
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 के अंतर्गत IFC एंकर और CRP के पदों की भर्ती हेतु आवेदन की प्रारंभिक तिथि 25/03/2025 हैं तथा अंतिम आवेदन तिथि दिनांक 05/04/2025 हैं। अतः आप अंतिम तिथि दिनांक 05/04/2025 से पहले ही आवेदन कर लें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सके।
विभिन्न पदों से सम्बंधित जानकारियां निम्नलिखित है -
संस्था या विभाग का नाम :-
एकता महिला संकुल संगठन
पदों के नाम (Name Of Post):-
IFC एंकर
सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति (CRP)
पदों का विवरण (Post Detail) :-
IFC एंकर - 1 पद
सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति (CRP) - 4 पद
कुल पदों की संख्या(Total Post) :-
05 पद
पदों से सम्बंधित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता :-
IFC एंकर
- कृषि/उद्यानिकी/पशुपालन में स्नातकोत्तर
- 2 वर्ष का अनुभव आवश्यक।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का विस्तृत अध्ययन अवश्य करे।
सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति (CRP)
- 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- बिहान योजना में 2 वर्ष का अनुभव।
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का विस्तृत अध्ययन अवश्य करे।
वेतनमान ( Salary):-
IFC एंकर
30,000 रु/- साथ ही 3,000 रुपये यात्रा भत्ता दिया जायेगा।
सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति (CRP)
8,000 रुपये/-
पदों के प्रकार :-
यह भर्ती पूर्णतः अस्थाई होगी।
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 की प्रमुख तिथि :-
आवेदन प्रारम्भ तिथि :-
25/03/2025
आवेदन अंतिम तिथि :-
05/04/2025
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 हेतु आवेदन मोड(apply mode):-
इन पदों हेतु आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन (Offline) हैं। रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट आदि के माध्यम से दिए हुए पते पर भेजना हैं।
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 हेतु आवेदन करने का शुल्क :-
इन पदों में आवेदन करने हेतु कोई भी शुल्क नहीं है,आवेदन फ्री में कर सकते हैं।
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 पदों हेतु आयु सीमा :-
न्यूनतम आयु (Minimum Age):-
21 वर्ष
अधिकतम आयु(Maximum Age) :-
45 वर्ष
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 आयु सीमा में छूट:-
शासन के नियमानुसार आयु सीमा में छूट अलग से दिया जा सकता हैं। आयु की गणना 1 जनवरी 2023 की स्थिति में किया जायेगा। आवेदक अभ्यर्थी को छतीसगढ़ का मूल निवासी होना आवश्यक हैं। सामुदायिक स्रोत व्यक्ति (crp) हेतु दंतेवाड़ा जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
छूट के सम्बन्ध में आवेदन करने के पूर्व एक बार नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें। तभी इस पद हेतु आवेदन करें।
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 हेतु सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ :-
- छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं।
- स्थायी प्रमाण पत्र अगर आवश्यक हो तो।
- Age certificate अगर आवश्यक हो तो।
- अभ्यर्थी की जन्म तिथि को प्रमाणित करने हेतु जन्म प्रमाण पत्र, हाई स्कूल/हायर सेकंडरी प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की जन्म तिथि का उल्लेख हो।
- मांगी गयी अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र होना आवश्यक होगा।
- अनुभव से सम्बंधित प्रमाण पत्र जो मांगी गयी हो वह दस्तावेज़ प्रस्तुत करना आवश्यक है।
- जरुरी योग्यता से सम्बंधित दस्तावेज़ जो मांगी गयी हो।
- यदि उम्मीदवार केंद्र या राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर कार्यरत हो तो उस सम्बंधित विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र होना आवश्यक हैं।
आवश्यक दस्तावेज़ों की विस्तृत रूप से जानकारी पाने के लिए विभागीय विज्ञापन को अच्छे से पढ़ें जिससे कोई भी गलती न हो।
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 हेतु चयन प्रक्रिया।
- IFC एंकर: लिखित परीक्षा/इंटरव्यू और दस्तावेज सत्यापन।
- CRP: अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर चयन।
- पदों से सम्बंधित विस्तृत विवरण, विभागीय विज्ञापन और साथ ही आवेदन का प्रारूप आप निचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 आवेदन कैसे करें ?
आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन है , अतः आप आवेदन का प्रारूप प्रिंट करके उसमे मांगी गयी सम्पूर्ण जानकारी को अच्छे से भरने के बाद मांगी गयी सभी शैक्षणिक दस्तावेजों, योग्यताओ और अन्य दस्तावेज़ों के साथ को एक लिफाफे में भरकर कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुआकोण्डा (एन.आर.एल. एम. शाखा) जिला दन्तेवाड़ा छ.ग. के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट आदि के माध्यम से ही किया जा सकता हैं।अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
नोट :- आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 05/04/2025 हैं, अतः इस निर्धारित तिथि से पहले ही आवेदन को पोस्ट कर देवे, ताकि अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन पते पर पहुंच जाये।
पदों से सम्बंधित विस्तृत विवरण, विभागीय विज्ञापन और साथ ही आवेदन का प्रारूप आप निचे दिए हुए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा विभागीय वेबसाइट का लिंक भी निचे दिया गया हैं।
IFC Anchor and CRP Vacancy 2025 हेतु सभी महत्वपूर्ण लिंक :-
विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें....
आवेदन का प्रारूप डाउनलोड क्लिक करें...
अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आ रही हो और भविष्य में भी इसी तरह की जॉब से सम्बंधित अपडेट पाना चाहते हैं ,तो कृपया हमें ईमेल से सब्सक्राइब करके रखें ताकि नयी नयी जॉब्स की सूचनाएं प्राप्त होती रहे। धन्यवाद!