जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाडा के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन।

 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाडा के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाडा के द्वारा दिनांक 24 मार्च 2025 को समय प्रातः 11:00 से 03:00 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेण्ट कैम्प का आयोजन किया गया है। निर्धारित स्थल पर अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित, उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते है। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाडा के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन।

पदों से संबंधित विवरण निम्नानुसार है :–

विभाग(संस्था) का नाम:–

 कार्यालय जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दंतेवाड़ा (छ०ग०)


पदों के नाम :–

Delivery Boy (Online Shipment Delivery),

Team Leader


कुल पदों की संख्या:–

12 पद।


प्लेसमेंट केम्प की तिथि:–

दिनांक 24 मार्च 2025 दिन सोमवार

समय प्रातः 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक


शैक्षणिक योग्यता:–

10 वी/12 वीं उत्तीर्ण

Note:– शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया विभागीय विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करे। विभागीय विज्ञापन pdf डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।


आवेदन प्रक्रिया:-

ऑनलाइन 


आवेदन कैसे करें?

इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड आदि की मूल प्रति उक्त पद के लिए पुरूष आवेदक ही पात्र होंगे आवेदक की 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।

Note:– भर्तियों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पीडीएफ डाउनलोड करें जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं ।


विभागीय वेबसाइट का लिंक यहां क्लिक करेें....

सीजी जॉब्स whatsapp ग्रुप

वर्तमान की कुछ अन्य भर्तियां इन्हें भी देखें:–

Balodabazar-Jila-Panchayat-Bharti-2025 : लेखा सह एम.आई. एस. सहायक भर्ती 2025 


 Mungeli-Jila-Panchayat-Vacancy-2025 : कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली छ.ग. में भर्ती विज्ञापन जारी।


 South–East–Central–Railway–Vacancy–2025: SECL बिलासपुर छ.ग. में रेलवे शिक्षक भर्ती 2025 


Kendriya-Vidyalay -Teacher-Vacancy-Dhamtari-2025 : केंद्रीय विद्यालय धमतरी में विभिन्न पदों पर भर्ती।